हिमाचल प्रदेश में सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जिसके तहत 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद सोमवार 1 फरवरी से सभी सरकारी स्कूल खोल दिए गए। कोविड नियमों की अनुपालना की शर्त के साथ खुले इन स्कूलों में हालांकि पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या कम रही। स्कूलों में आए सभी विद्यार्थियों का तापमान चैक किया गया।
स्कूलों में विद्यार्थियों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए संबोधन दिए गए। सैनिटाइजर कर बाद ही स्कूल आए विद्यार्थियों को क्लासरूम में जाने दिया जा रहा है। स्कूल अध्यापक की माने तो कोविड नियमों के तहत ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। वहीं, लंबे समय के बाद स्कूल आकर विद्यार्थियों ने खुशी व्यक्त की।