-
मंडी जिले में 1520 कामगारों के आश्रितों को 4.30 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान
-
विवाह सहायता हेतु 2.57 करोड़ रुपये, अन्य योजनाओं के तहत 2.50 करोड़ रुपये वितरित
-
राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत कामगारों और उनके बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित
Worker Welfare Schemes Himachal: मंडी जिले में श्रमिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा 4.30 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, विवाह सहायता योजना के तहत 2.57 करोड़ रुपये, जबकि अन्य योजनाओं के अंतर्गत लगभग 2.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।
यह जानकारी कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने ग्राम पंचायत पंडोह के अंबेडकर भवन में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर में दी। उन्होंने बताया कि मंडी जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7,000 श्रमिक पंजीकृत हैं, जिन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कामगारों और उनके आश्रित बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसके तहत पंजीकृत कामगारों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 8,400 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है।
श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण के लिए श्रमिकों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और उन्होंने पिछले 12 महीनों में कार्य किया हो, यह अनिवार्य शर्त है।
शिविर में पंडोह, स्योगी, जागर और धार पंचायतों के लगभग 200 कामगारों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, जिला मंडी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला श्रम कल्याण अधिकारी अनिल ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।