Follow Us:

कांगड़ा वैली कार्निवल पर लगी मुहर, अब हर साल धर्मशाला में मनेगा कांगड़ा कार्निवल

➤ कांगड़ा वैली कार्निवल को मिला सरकारी दर्जा, हर साल होगा आयोजन
➤ 24 से 31 दिसंबर तक पुलिस मैदान धर्मशाला में चलेगा उत्सव
➤ ड्रोन शो, फैशन शो, सांस्कृतिक संध्याएं और हॉट एयर बैलून बनेंगे आकर्षण


धर्मशाला में आयोजित होने वाले कांगड़ा वैली कार्निवल को हिमाचल प्रदेश सरकार ने आधिकारिक रूप से सरकारी दर्जा दे दिया है। मंगलवार को सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही अब यह कार्निवल हर साल 24 से 31 दिसंबर तक पुलिस मैदान, धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष उत्सव का आगाज 24 दिसंबर से होगा।

अब तक इस कार्निवल का आयोजन जिला प्रशासन अपने स्तर पर करता था, जिससे बजट और तारीखों को लेकर असमंजस बना रहता था। कभी यह आयोजन सितंबर तो कभी नवंबर में होता था। सरकारी दर्जा मिलने के बाद अब न केवल बजट की समस्या खत्म हो गई है, बल्कि यह कार्निवल प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर का स्थायी हिस्सा भी बन गया है। इसे कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि अधिसूचना जारी हो चुकी है और 24 से 31 दिसंबर की तारीखें तय कर दी गई हैं। क्रिसमस और नववर्ष के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों के लिए यह कार्निवल विशेष आकर्षण बनेगा, जिससे स्थानीय पर्यटन कारोबार और व्यापार को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

कार्निवल के आयोजन की जिम्मेदारी एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा को सौंपी गई है। बीते एक महीने से तैयारियां जोरों पर हैं। मेले की भव्यता से लेकर सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों के चयन तक की पूरी कमान एडीएम संभाल रही हैं।

इस बार कांगड़ा वैली कार्निवल को और रोमांचक बनाने की योजना है। प्रशासन और पर्यटन विभाग हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि पर्यटक धौलाधार की वादियों का हवाई नजारा देख सकें। इसके अलावा ड्रोन शो, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन, खेल प्रतियोगिताएं, मिलेट फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार भी कार्निवल का हिस्सा होंगे।