हिमाचल

10आईपीएस समेत 152 पुलिस वालों को डीजीपी डिस्क अवार्ड

 

शिमला | हिमाचल प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों समेत 152 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने वीरवार चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर आदेश जारी किए। जिन 10 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा उनमें बिमल गुप्ता, डॉ. आकृति, भगत सिंह ठाकुर, संतोष पटियाल, राहुल नाथ, अभिषेक दुल्लर, मयंक चौधरी, शिवानी मेहला, अशोक रत्न और इल्मा अफरोज शामिल हैं।बिमल गुप्ता इससे पहले भी पांच बार इस अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। इसके अलावा पीटीसी डरोह के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद और एएसआई नरेंद्र सिंह परमार, प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा की महिला कांस्टेबल मधु शर्मा, कांस्टेबल ललित और रजनीश, फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ की कमांडेंट रही डॉ. आकृति शर्मा, कांस्टेबल शशि पाल, अजय कुमार व महिला कांस्टेबल रजनी शर्मा, दूसरी आईआरबी सकोह के कांस्टेबल सचिन कपूर व गजेंद्र कुमार, तीसरी आईआरबी पंडोह के कमांडेंट आईपीएस भगत सिंह ठाकुर, डीएसपी अमर सिंह व सब इंस्पेक्टर विधि चंद, चौथी आईआरबी जंगलबैरी के हेड कांस्टेबल कृष्ण चंद, एलएचसी पारस शर्मा और कांस्टेबल विशाल शर्मा, पांचवीं आईआरबी के कांस्टेबल अनिल कुमार, महिला कांस्टेबल मंगला कुमारी व एएसआई रंजीत सिंह, छठी आईआरबी धौलाकुंआ की महिला कांस्टेबल अंजू देवी और कांस्टेबल विजय कुमार, आर्म्ड पुलिस एंड ट्रैनिंग मुख्यालय के कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, एचपी एसडीआरएफ की डीएसपी गुलशन नेगी व कांस्टेबल हरीश, देवेंद्र कुमार, वर्ष 2023 में राज्य सीआईडी में कार्यरत आईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल को गोल्ड डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा एएसपी सीआईडी के पद पर तैनात रहे निश्चित नेगी, एएसपी मनमोहन सिंह, इंस्पेक्टर साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर अजय कुमार, रविंद्र कुमार व पूजा, एएसआई राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, विक्रम कुमार, राजेश कुमार, अनिता देवी, आशीष कुमार व अंजना कुमारी, एचएचसी प्रताप पठानिया, संजय कुमार, रणदीप सिंह, कांस्टेबल संजय आंनद, नरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, रविंदर, चौपाल कुमार, बलवंत सिंह और जितेंद्र कुमार शामिल है। टीटीआर के हेड कांस्टेबल विक्रमजीत और एचएचसी रोशन लाल, पुलिस मुख्यालय के इंस्पेक्टर विजयी राम, एडीए पूजा बाश्टू, कांस्टेबल संजीव कुमार, अर्चना शर्मा, यमन, मुकेश शर्मा व रितेश कुमार, स्टेट विजिलेंस के तत्कालीन डीआईजी राहुल नाथ, एचपीएस बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर नरेश कुमार, संदीप कुमार, दुजेश कुमार व छत्तर सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रताप चंद व योगेश कुमार, कांस्टेबल मदन लाल व संदीप चौहन, साउथ रेंज के आईजी अभिषेक दुल्लर व कांस्टेबल रोशन लाल, जिला मंडी के सब इंस्पेक्टर कुमार, एचएचसी जसवंत कुमार, पंकज कुमार व कांस्टेबल चेत राम, जिला बिलासपुर के कांस्टेबल कपिल देव, चमन लाल।

जिला हमीरपुर के एएसआई अरविंद कुमार व एचएचसी रवि कुमार, वर्ष 2023 में कुल्लू में तैनात रहे एचपीएस क्षमा दत्त, महिला एएसआई उषा देवी व महिला हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, जिला लाहौल स्पीति में तत्कालीन एसपी मंयक चौधरी, हेड कांस्टेबल भरत भूषण, जिला चंबा में तैनात रही तत्कालीन आईपीएस शिवानी मेहला, इंस्पेक्टर विकास कुमार व जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल बलविंद्र सिंह, जिला ऊना की एसडीपीओ रही डा. वसुधा सूद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, एचएचसी बलविंदर कुमार, वर्ष 2023 में जिला कांगड़ा के एसडीपीओ रहे अंकित शर्मा, इंस्पेक्टर संदीप पठानिया, हेड कांस्टेबल अमित कटोच व कांस्टेबल धर्म पाल, पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न, डीएसपी विशाल वर्मा, इंस्पेक्टर सुरिंद्र सिंह व कुलदीप चंद शामिल है।

दक्षिणी रेंज के कांस्टेबल इकबाल सिंह, जिला शिमला के के एएसआई दलीप नेगी, एचएएसआई नानक चंद, एचएचसी श्याम लाल नाजटा, सुनील शर्मा व कांस्टेबल विनोद, जिला सोलन के सब इंस्पेक्टर ज्ञान चंद व आशीष कौशल, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार व कांस्टेबल यादविंदर ठाकुर, जिला सिरमौर के हेड कांस्टेबल सुनील दत्त, कांस्टेबल विशाल सूर्या व कांस्टेबल जय प्रकाश, जिला किन्नौर तत्कालीन डीएसपी नवीन झाल्टा, कांस्टेबल अरविंद, पुलिस जिला बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज़, हेड कांस्टेबल देवेंद्र व कांस्टेबल मधु, सीएंडटीएस के एएसआई दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल सुम्मी चंदेल व अभिषेक, मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सुशील कुमार, सुल्क्षणा रानी, सुरजीत सिंह, ईसीसी कॉडर के प्रकाश चंद, बाबूराम, राजेश कुमार व सतीश कुमार, चालक नरेंद्र कुमार व सुनीत कुमार, चतुर्थ श्रेणी के बाबूराम, सरवण कुमार शमशेर सिंह व दिनेश शामिल है।

 

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

ध्रोबिया में सड़क निर्माण से खुशी की लहर, पूर्व विधायक काकू ने दिया विकास का संदेश

Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…

12 hours ago

पर्यटन निगम को राहत: 31 मार्च तक खुले रहेंगे 9 होटल, हाईकोर्ट का फैसला

High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…

13 hours ago

एनसीसी दिवस: धर्मशाला कॉलेज में 75 यूनिट रक्तदान, नशा मुक्ति का संदेश

NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…

14 hours ago

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

14 hours ago

महाराष्ट्र-झारखंड नतीजों के बीच शिमला में राहुल और सोनिया गांधी

Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…

14 hours ago

मां का खौफनाक कदम: दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करनी चाही पर नहीं आई मौत

Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…

15 hours ago