Categories: हिमाचल

चंबा में खुद ‘इलाज’ को तरस रही 108 एंबुलेंस सर्विस, मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

<p>चंबा जिला में मरीजों को घरों से अस्पताल तक लाने ले जाने वाली 108 एंबुलेंस सुविधा आजकल खुद ही इलाज के लिए तरस रही है।&nbsp; यूं समझिए कि वेंटिलेटर पर रख दी गई है। गाड़ियों की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गाड़ियों के टायर पूरी तरह से घिस चुके हैं । जिनके फटने से&nbsp; हमेशा ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। दरवाजों पर लगे लॉक घरों के दरवाजे की तरह हैंडल लगाकर चाबी और ताले&nbsp; से बंद किए जा रहे हैं। कहीं पर तो रस्सियों के साथ दरवाजे को बंद किया जा रहा है। अधिकतर गाड़ियां धक्का स्टार्ट है और उन्हें खड़ी होने पर भी स्टार्ट रखा जाता है।&nbsp;</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2015).jpeg” style=”height:311px; width:671px” /></p>

<p>अधिकतर गाड़ियों की ब्रेक खराब हो चुके हैं जो मात्र तीन तीन पहियों पर ही निर्भर कर रही हैं।&nbsp; जहां एंबुलेंस चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर इन गाड़ियों को चला रहे हैं। वहीं, इनमें बैठे मरीजों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां इन गाड़ियों की हालत बाहर से पूरी तरह से खराब है। वहीं, अंदर से भी सुविधाओं में काफी कमी है। इस में लगे इक्यूपमेंट खराब हो चुके हैं।&nbsp; एंबुलेंस में अपातकाल के लिए रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर भी खराब हो चुके हैं जो जरूरत के समय लीक करने लगते है और उनका रिसाव भी&nbsp;&nbsp; रस्सियों से&nbsp; बंद किया जा रहा है।&nbsp;</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2017).jpeg” style=”height:340px; width:699px” /></p>

<p>अगर कोई 108 एंबुलेंस खराब होती है तो उन्हें ठीक करवाने की कोई भी सुविधा नहीं है और उन्हें जंग खाने के लिए खड़ा कर दिया जाता है। जहां 108 एंबुलेंस जगह-जगह खड़ी जंग खा रही हैं। वहीं, चिकित्सा विभाग की एंबुलेंस में भी खराब पड़ी है और धूल फांक रही हैं।&nbsp;</p>

<p>इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में किस तरह से विभाग व सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है यूं समझिए कि चंबा जिला में 108 एंबुलेंस सेवाएं जुगाड़ के सहारे चलाई जा रही हैं।</p>

<p>चंबा जिला में 108 एंबुलेंस की सेवाएं देने वाले वाहन चालकों ने अगर कोई रेफर केस चंबा से मेडिकल कॉलेज&nbsp; टांडा कांगड़ा के लिए भेजा जाता है तो गाड़ियों की हालत इतनी खराब है उन्हें वहां तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और कंपनी से आग्रह किया है कि इन खराब पड़ी 108 एंबुलेंस गाड़ियों को दुरुस्त किया जाए ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने से</p>

<p>एंबुलेंस 108 एंबुलेंस की दयनीय स्थिति को लेकर 108 एम्बुलेंस&nbsp; वाहन चालकों का एक दल मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईडी शर्मा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा। उन्होंने 108 एंबुलेंस की खस्ता हालत के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया।&nbsp; इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह एक समस्या लेकर चालकों दल उनसे&nbsp; मिलने के लिए आया है और उन्होंने शिकायत की है कि 108&nbsp; एंबुलेंस की हालत खराब है।</p>

<p>इसीलिए स्वास्थ्य विभाग ने हालत&nbsp; को देखते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि कंपनी के साथ जल्द ही बात की जाएगी और तब तक स्वास्थ्य विभाग के पास जितने भी एंबुलेंस हैं उन्हें 108 की जगह पर चलाने के लिए दी जाएंगी ताकि मरीजों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।</p>

Samachar First

Recent Posts

बाहर से आने वाले ऐशगाह न बनाएं हिमाचल को: राज्यपाल

  Shimla: शिमला के संजौली मस्जिद विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में गरमाए सियासी माहौल…

4 hours ago

हिमाचल में चलेगा योगी मॉडल, हर भोजनालय पर पहचान पत्र लगाना अनिवार्य

  Shimla:योगी माडल को हिमाचल अपनाने जा रहा है। यूपी की तर्ज पर हर भोजनालय,…

5 hours ago

आपसी रंजिश में चली गोलियां, एक गंभीर, भड़के ग्रामीणों ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन किया जाम

  Bilaspur: उपमंडल श्री नयना देवी जी के बैहल में आपसी रंजिश के चलते हुए…

5 hours ago

ए. शैनामोल मंडी की नई मंडलायुक्त, संदीप कदम को शिमला की जिम्मेदारी

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश क्लिक करें और पढें पूरी सूची Shimla:…

9 hours ago

HP Board परीक्षाओं में 50% प्रश्न होंगे योग्यता आधारित, जानें नई व्यवस्था

  धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी…

10 hours ago

Mandi: पति को कुंए में डूबा देख पत्‍नी ने भी लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

मंडी के रखोह के कलोह गांव की घटना मृतक वार्ड पंच और पत्‍नी थी आशा…

11 hours ago