Follow Us:

हिमाचल के 6 मेडिकल कॉलेजों में 109 विशेषज्ञ डॉक्टरों की हुई तैनाती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के आईजीएमसी शिमला, नाहन, नेरचौक, टांडा, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेजों में 109 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। प्रत्येक कॉलेज में 15-20 विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे गए हैं। प्रदेश सरकार ने इन डॉक्टरों को जीडीओ से पदोन्नत कर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर बनाया है। मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की भारी कमी चल रही थी, ऐसे में प्रदेश सरकार ने शिमला मेडिकल कॉलेज और टांडा से अन्य मेडिकल कॉलेजों के लिए डॉक्टर शिफ्ट किए थे। अब नई तैनाती से मरीजों को राहत मिल सकेगी। इन डॉक्टरों में अनाटोमी, बायो केमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसन, जनरल मेडिसन, डरमाटोलॉजी, निफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक्स आदि विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि रिक्त पदों को भरा जा रहा है। मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं।

चंबा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को वेतन के साथ 15,000 रुपये का अतिरिक्त इन्सेंटिव मिलेगा। डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पहले साल में इन डॉक्टरों को 55,000 प्रति महीना, दूसरे साल में 57,000 रुपये प्रति महीना और तीसरे साल में 60,000 रुपये फिक्स प्रति महीना सैलरी निर्धारित की गई है।