Follow Us:

प्रदेश में आज हुई 128 सैंपलों की जांच, 102 की रिपोर्ट नेगेटिव, 26 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार

पी. चंद, शिमला |

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 128 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 102 सेंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 26 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 662 सैंपलों की जांच की जा चुकि है जिनमें से 609 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई चा चुकि है जबकि 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 2 लोग इलाज के बाद स्वास्थ होकर घर जा चुके हैं और 1 व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित 20 लोगों का इलाज प्रदेश में हो रहा है जबकि 4 लोगों का इलाज प्रदेश से बाह हो रहा है। प्रदेश में अभी तक कुल 4855 लोगों को निगरानी में रखा गया है और जिनमें से 2387 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है ओर स्वस्थ हैं।

आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश के हर जिला के लिए अस्पतालों को चिन्हित कर लिया गया है जहां पर ऐसे कोविड-19 पॉजिटिव केस रखे जाएंगे जिनमें अभी तक या तो लक्षण नहीं पाए गए हैं या बहुत कम लक्षण आए हैं। ऐसा करने का लाभ यह होगा की अब जरूरत के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव लोगों को इलाज के लिए दूर अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत अभी तक लगभग 50 लाख से अधिक लोगों की मौखिल जांच की जा चुकि है। इनमें से खांसी, बुखार या फ्लु आदि से ग्रसित लोगों को गृह निगरानी या संस्थागत निगरानी में रखा जा रहा है उन्हें जरूरत के हिसाब से इलाज भी प्रदान किया जा रहा है।