प्रदेश में कोरोना का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार के दिन शाम को जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट में 27 नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सिरमौर जिला से 13, मंडी से 10 औऱ किन्नौर-कांगड़ा जिला से 2-2 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1875 हो गया है जिसमें 705 मामले अभी भी एक्टिव चल रहे हैं।
मंडी में 28 वर्षीय युवक निवासी सरकाघाट, 31 वर्षीय व्यक्ति निवासी रनधारा, 47 वर्षीय व्यक्ति निवासी शाला, 20 वर्षीय युवक निवासी मंडी(संस्थागत क्वारंटीन), 50 वर्षीय महिला निवासी सरकाघाट, 57 वर्षीय व्यक्ति निवासी चचियोट, 37 वर्षीय महिला निवासी गोहर, 42 वर्षीय व्यक्ति निवासी चचियोट, 32 वर्षीय व्यक्ति निवासी पधर औऱ 1 अन्य रिवाल्सर से संबंधित हैं। इनमें 2 लोगों की संस्थागत क्वारंटीन में थे।
वहीं, कांगड़ा जिला में 25 वर्षीय युवक निवासी नोरबलिंगा धर्मशाला का है जो लेह से आया है। दूसरा 22 साल का युवक बैजनाथ का है जो लेह से आया है। इसके साथ ही कांगड़ा में एक व्यक्ति ठीक भी हुआ है। उक्त व्यक्ति को 7 दिन के होम क्वारंटीन का पालन करना होगा।