Follow Us:

प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के बहाली कार्यों के लिए 15 करोड़ जारी

पी. चंद |

राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण हुई क्षति के बहाली कार्यों के लिए विभिन्न विभागों को 15 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला उपायुक्तों को शिमला से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि स्थिति से निपटने के लिए चौकसी बरती जाए और जरूरतमंद लोगों को तुरन्त सहायता पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण प्रदेश में 25 लोगों की बहुमूल्य जानें गई हैं और मॉनसून के दौरान राज्य को लगभग 574 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बहाली कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग को 10 करोड़ रुपये, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 4 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड को एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को नुकसान का शीघ्र जायज़ा लेकर राज्य सरकार को तुरन्त रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त शिमला को सेब सीजन होने के कारण संबंधित क्षेत्रों की सड़कों की तुरन्त मुरम्मत व बहाली के निर्देश दिए हैं ताकि सेब उत्पादकों को उनके उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि जिन पेड़ों को खतरनाक घोषित किया गया है, उन्हें शीघ्र चिन्हित कर कटवा दिया जाए ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। उन्होंने सभी उपायुक्तों से जिलों में बिजली, पानी और संचार सुविधाओं के शीघ्र बहाली के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को स्थानीय व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से नदियों से दूर रहने का आग्रह किया। क्योंकि भारी वर्षा के कारण पानी का स्तर बढ़ने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि कालका-शिमला और पठानकोट-मण्डी-मनाली जैसे मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों से मलबा और अवरोधों को शीघ्र हटाया जाए ताकि यातायात को सुचारू बनाया जा सके।

इस मौके पर उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिले में लगभग 8 हजार सेब के पौधे बह गए हैं। उपायुक्त सोलन ने कहा कि जिले में नालागढ़ उपमण्डल के अंतर्गत सबसे अधिक क्षति हुई है। उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि जिले में लगभग 250 सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य योजनाओं को भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है, जिनमें से अधिकतर बहाल की जा चुकी हैं और शेष को कल तक बहाल कर दिया जाएगा। उपायुक्त चम्बा ने जानकारी दी कि मणिमहेश यात्रा के दौरान सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त बिलासपुर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण जिले में 140 सड़कें प्रभावित हुई हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उपायुक्त मण्डी ने कहा कि पर्यटकों व आम यात्रियों की सुविधा के लिए मण्डी-मनाली उच्च-मार्ग को शीघ्र ही खोल दिया जाएगा।