Follow Us:

बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें, हिमाचल में पर्यटकों के सैकड़ों वाहन फंसे, कल चंबा कांगड़ा में भारी बर्फबारी की संभावना

|

  • सोलंगनाला में बर्फबारी के कारण 1500 से अधिक वाहन फंसे

  • मनाली पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहनों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया

  • अटल टनल को यातायात के लिए पहले ही बंद रखा गया था, जिससे बड़े हादसे टल गए


Solang Valley snowfall rescue: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला, चंबा, कुल्‍लू , मंडी, कांगड़ा और सिरमौर समेत अधिकांश हिमाचल शीत लहर ने जकड़ा है। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है।

मनाली में भी खूब बर्फबारी हो रही है।   सोलंगनाला में शुक्रवार को बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों की मस्ती शाम को परेशानी में बदल गई। सोलंगनाला से पलचान तक की सड़क पर भारी बर्फबारी के कारण करीब 1500 वाहन फंस गए। सड़कों पर बर्फ की परत जमने से वाहन स्किड होने लगे और जाम की स्थिति बन गई।

दिनभर खराब मौसम के बावजूद सोलंगनाला में पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद लिया। दोपहर में शुरू हुई हल्की बर्फबारी ने शाम तक रफ्तार पकड़ ली। जब पर्यटक अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे, तो बर्फबारी के कारण सड़कें खतरनाक हो गईं।

मनाली पुलिस ने डीएसपी केडी शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहनों को बारी-बारी मनाली की ओर भेजना शुरू किया। गनीमत यह रही कि अटल टनल को पहले ही बंद कर दिया गया था, जिससे बड़े हादसों की संभावना टल गई। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि सभी वाहनों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।

मौसम विभाग ने कल हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों के उत्तरी हिस्सों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी के कई दौर जारी रहेंगे।

इस मौसम के कारण पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के चलते सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, जिससे आवागमन बाधित हो सकता है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा से बचने और आवश्यक एहतियात बरतने की हिदायत दी है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फबारी का यह सिलसिला दिनभर जारी रह सकता है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होगी।


सर्वश्रेष्ठ हिंदी हेडलाइन: