Follow Us:

हिमाचल में तीन तलाक

मंडी में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला
अस्पताल में घायल पति ने पत्नी को कहा तीन तलाक
पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज किया


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना में घायल पति का हाल पूछने अस्पताल पहुंची पत्नी को उसी पति ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। महिला का नाम शबनम परवीन है, जबकि आरोपी पति का नाम सद्दीक मोहम्मद है। पीड़िता ने बल्ह थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर के कनैड़ गांव की रहने वाली शबनम परवीन की पहली शादी सद्दीक मोहम्मद के बड़े भाई से हुई थी, लेकिन पति की मौत के बाद उसकी शादी सद्दीक से कर दी गई। पहली शादी से शबनम के दो बच्चे हैं और दूसरी से एक बच्चा। आरोप है कि सद्दीक नशे का आदी था और शादी के बाद से उसे प्रताड़ित कर रहा था। इसी कारण शबनम ने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर केस अदालत में विचाराधीन है।

घटना के अनुसार, 5 अगस्त को सद्दीक का सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया। 11 अगस्त को शबनम परवीन, सभी पुरानी बातें भुलाकर, पति का हाल जानने और खाना देने नेरचौक अस्पताल पहुंची। तभी पति ने झगड़ा शुरू किया और सबके सामने तीन तलाक बोलते हुए कहा — “आज से तुम मेरी जिंदगी से आजाद हो”

पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद तीनों बच्चों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई जारी है।

बता दें कि  कि 1 अगस्त 2019 से भारत में तीन तलाक गैरकानूनी है। मौखिक, लिखित, ईमेल या एसएमएस के जरिए तीन तलाक देना महिला अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है, जिसके लिए जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है।