प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 165वीं मीटिंग शिमला में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को रिव्यु किया गया. योजनाएं गांव गांव तक पहुंचे इसके लिए बैंकों को निर्देश भी दिए गए. प्रदेश में किसान क्रेडिट की प्रतिशतता केवल 45 फ़ीसदी है जिसे बढ़ाने के मंत्री ने बैंकों को निर्देश दिए.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और सरकार की बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर हिमाचल में स्थिति काफी अच्छी है लेकिन कुछ योजनाओं में हिमाचल पीछे है जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ गांव ने बैंक नहीं पहुंच पाया है जहां पर बैंक कोरेस्पोंडेंट के माध्यम से बैंको को पहुंचाने का निर्णय हुआ है.
इसके अलावा लोगों में सरकारी योजनाओं की जानकारी बढ़ाने के मकसद से नाबार्ड के माध्यम से 6 लिट्रेसी वैन शुरू करने का निर्णय भी लिया गया है.18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के जनधन बैंक खाते खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं.