कुल्लू में फूड प्वाइजनिंग से 17 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। मामला पहनाला के बाखली गांव का है। सभी 17 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी अनुसार गांव में रविवार को एक देव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कि गई थी। इस समारोह का भोजन करने के बाद 17 लोगों को खून की उल्टियां शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख सभी लोगों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि सभी बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। प्रशासन की और से मरीजों को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।