प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कम से कम पांच से छह मौत हर दिन होने लगी हैं। प्रदेश में आज भी कोरोना से लोगों की मौत हुई है। शिमला और सोलन से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के 63 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 832 हो गया है। अभी तक कुल 132 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज दोपहर तक आए नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में सबसे अधिक कुल्लू में 22 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 11, शिमला में 9, ऊना में आठ, हमीरपुर में चार, चंबा में 6 और बिलासपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में आज 224 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इनमें सबसे अधिक सोलन से 104 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 63, शिमला में 49, चंबा में 7 और हमीरपुर में एक व्यक्ति ने कोरोना को हराया है। इस समय संक्रमितों की कुल संख्या 3 हजार 961 है जबकि 8 हजार 715 लोगों ने कोरोना का मात दी है।
देखें हर जिले की रिपोर्ट