Follow Us:

चंबा में 2 और व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव, देखें हर जिले की रिपोर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में कोरना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 1016 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 637 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कुल संक्रमित मामलों में कोरोना के 356 एक्टिव मामले हैं। जांच के लिए भेजे गए 104 सैंपल में से 79 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि जिला चंबा से दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और 4 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा 23 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

चंबा में पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में एक नोएडा से लौटा सलूणी का 47 साल का व्यक्ति है जोकि होम क्वारंटीन था। दूसरा धरभूणी मसरूंद का 50 साल का व्यक्ति जोकि पेड क्वारंटीन में रह रहा था। वहीं शुक्रवार में चंबा में 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चंबा जिले में अब सात एक्टिव केस हैं। बता दें कि जिला कांगड़ा कोरोना संक्रमितों के मामलों में नंबर एक पर चला हुआ है जबकि हमीरपुर दूसरे नंबर पर और सोलन तीसरे नंबर पर है।

देखें हर जिले की रिपोर्टः-