ऊना से कोविड जांच को भेजे गए 178 सैंपल में से दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला गगरेट उपमंडल के नगर पंचायत गगरेट के वार्ड 4 का है। जिसमें गुजरात के कच्छ से लौटा 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। यह घर में ही क्वारंटइन है। दूसरा पॉजिटिव मामला उपमंडल हरोली के सेंसोवाल का है जिसमें कर्नाटक के पंजाला से लौटा 43 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव है यह भी घर में ही क्वारनेटिन है।
जबकि दो संक्रमितों की फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 169 सैंपल नेगेटिव और एक रिजेक्ट हुआ है। चार संक्रमितों की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।