कोरोना वायरस से बचने और इसे फैलन से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति राज्य के भीरत प्रवेश न कर सके। पुलिस विभाग द्वारा सीमाओं पर उचित मात्रा में सीमाओं पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा कोरोना को प्रदेश में फैलने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दूरी बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके लिए पूरे प्रदेश में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर चल रही रिक्तियों को देखते हुए एवं पुलिस कर्मचारियों की इस समय आवश्यकता के चलते प्रदेश सरकार ने 31 मार्च को रिटायर्ड होने वाले 23 पुलिस कर्मचारियों की सेवाओं को जून तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। ताकि इन पुलिसकर्मियों की सेवाएं कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को प्रभावी रूप से लागु करने में ली जा सकें।
इन पुलिसकर्मियों को मिला सेवा विस्तार-