-
हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से फायर सीजन की शुरुआत
-
वन विभाग ने जंगलों में आग रोकने के लिए जारी की सख्त गाइडलाइन
-
आगजनी से बीते वर्ष 30 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित, 10 करोड़ का नुकसान
Himachal Forest Fire Season: हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल से फायर सीजन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर वन विभाग ने जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग ने इस संबंध में सख्त गाइडलाइन जारी की है और सभी डीएफओ को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
वन विभाग के मुख्य आरण्यपाल निशांत मण्डोत्रा ने बताया कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग लगने की करीब 2400 घटनाएं दर्ज हुई थीं। इनमें 30 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ था और विभाग को लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस बार जंगलों को आग से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
वन विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर जंगल में आग लगाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी और किसी भी आगजनी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस बार विभाग ने स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत वन विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को जंगलों में आग से बचाव के उपाय बताएंगी। खासकर जंगलों के किनारे रहने वाले लोगों को आगजनी से बचने की सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
लोगों को सूखी झाड़ियों को न जलाने, जंगलों की साफ-सफाई में सावधानी बरतने और आग लगने की स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करने की सलाह दी जाएगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में सहयोग करें।