बिलासपुर में शनिवार को डेंगू के 25 नए मामले दर्ज किए गए। इसमें से 7 मामले बिलासपुर शहर से, 11 मामले मारकण्ड से, 3 मामले घुमारवीं से, 2 मामले झंडूता से, 1 मामला जिला हमीरपुर और 1 मामला जिला मण्डी से दर्ज किया गया है।
नोडल अधिकारी डॉ. परविन्द्र सिंह ने बताया कि डेंगू से पीड़ित 106 रोगियों का ईलाज चल रहा है उनमें से डेंगू से पीड़ित 1 रोगी हस्पताल में दाखिल है और शेष 105 रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा।