Dehra development projects :देहरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए, विधायक कमलेश ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में देहरा प्रदेश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक होगा। विधायक कमलेश ठाकुर ने ग्राम पंचायत जालंधर लाहड़ और मूहल में लोगों से संवाद करते हुए बताया कि सड़कों, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा और प्रत्येक गांव को विकास की धारा से जोड़ा जाएगा।
विधायक ने यह भी बताया कि पंचायतों में सड़कों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त धन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने हरड़ से खबली वाया जालंधर लाहड़ संपर्क मार्ग के निर्माण का जिक्र किया, जो एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनेगा। साथ ही मूहल से खबली और खबली से मियोली सड़क सुधार कार्य के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये के टेंडर दिए गए हैं।
कमलेश ठाकुर ने जालंधर लाहड़ में एम्बुलेंस योग्य मार्ग और पंचायत घर के निर्माण के लिए अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत मूहल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिसे शीघ्र ही कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि देहरा के कायाकल्प को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं और आने वाले समय में यहां बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान जनसमस्याओं को सुना और अधिकतम समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इस मौके पर कई अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
Water issues in Kangra: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता…
Personal hygiene awareness: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारण में वीरवार को एक जागरूकता कार्यक्रम…
Junior Scale Stenographer exam result: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार…
Senior State Boxing Championship Hamirpur: हमीरपुर जिला के गांधी चौक में 53वीं सीनियर स्टेट बॉक्सिंग…
जिला स्तरीय बाल मेला आज भीमाकाली मंदिर परिसर, भ्यूली में आरंभ हो गया। इस दो…
ABVP Himachal Pradesh State Convention: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से ही छात्र हितों…