राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए 27 शिक्षकों के नाम विभाग आज तय करेगा। इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस पुरस्कार के लिए प्रदेश भर से शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। काफी संख्या में आवेदन विभाग के पास आए हैं। अब विभाग ने उन आवेदनों में से 27 ऐसे शिक्षकों के नाम चुने हैं जो राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए योग्य हैं।
विभाग ने चयनित नामों की सूची को अंतिम मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्री के पास भेज दी है। यहां से चयनित 27 नामों पर शिक्षा मंत्री की मोहर लगने के बाद विभाग इन शिक्षकों के नामों की अधिसूचना जारी कर देगा। वीरवार शाम तक विभाग यह स्पष्ट हो सकता है कि किन शिक्षकों को यह सम्मान को मिलेगा।
राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने समिति का गठन किया है।राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षा खंड स्तर से छंटनी प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षा निदेशालय के पास 54 शिक्षकों की सूची पहुंची थी। इस सूची से ही नाम चुन कर मंजूरी के लिए भेजे गऐ हैं।
बता दें कि इस बार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार राज्यपाल आचार्य देवव्रत नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देंगे। राज्यपाल अपने कार्यक्रमों की चलते इस समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे। इसलिए मुख्यमंत्री शिमला के संजौली कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में शिक्षकों को यह पुरस्कार देंगे। इससे पहले ये कायर्क्रम राजभवन में ही आयोजित होता आया हैं।