Follow Us:

शिमला में पानी के 3 और सैंपल हुए फेल, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

समाचार फर्स्ट |

शिमला में लोगों को साफ पीने का पानी नहीं मिल रहा है। बीते दिनों 11 सेम्पल फेल होने के बाद अब पानी के तीन और सैंपल फेल हो गए हैं। कृष्णानगर बावड़ी और ढली की शालीग्राम बिल्डिंग से लिए गए पानी के सैंपल फेल हो गए हैं।

अश्वनी खड्ड के ट्यूबवेल के सैंपल भी एक बार फिर फेल हो गए हैं। यूवी ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बावजूद इसके सैंपल सही नहीं आ रहे हैं। हालांकि, अभी निगम ने इसका पानी शहर के लिए लिफ्ट नहीं किया है, लेकिन प्रशासन के ऐसा करने से पहले ही ट्यूबवेल के सैंपल फेल हो गए हैं।

निगम प्रशासन का कहना है कि शहर के ज्यादातर प्राकृतिक जल स्रोतों का पानी खराब हो चुका है। लोगों को एडवाइजरी जारी कर पानी उबालकर ही पीने की सलाह दी जा रही है।