Follow Us:

चिंतपूर्णी थाना के गांव थनीकपुरा में नकली नोटों के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Desk |

हिमाचल में जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्मा रहा है वैसे-वैसे कही शराब तो कही लाखों की करंसी पकड़ी जा रही है। अब हाल ही में चिंतपूर्णी थाना के गांव थनीकपुरा में नकली नोटों के साथ जालंधर के 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। यह तीनों युवक कई दुकानों पर इन नकली नोटों का लेन देन कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक गाड़ी (पीबी 29एल-6830) में युवक से नकली नोट जब्त किए हैं। पुलिस को यह गाड़ी थनीकपुरा चाट मोड़ पर एक दुकान के बाहर पार्क की हुई मिली। पुलिस कर्मियों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के सीट कवर में छुपाए नकली नोट भी बरामद हुए। गिनती करने पर इनकी कुल संख्या 42,400 निकली।

तीनों युवक पहले एक फ्रूट चाट की दुकान चलाने वाले को भी नकली 500 का नोट चलाकर चकमा दे चुके थे। दुकानदार ने पकड़े गए युवकों को देखा और अपने नोट को भी चैक किया जो नकली पाया गया, जिसे दुकानदार ने पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा इन युवकों ने ज्वालाजी, चिंतपूर्णी सहित कई जगह पर नकली नोटों से कुछ सामान लेकर बदले में वापस असली नोट ले लिए।

एसडीपीओ अम्ब बसुधा सूद ने बताया कि 3 युवकों से 42,400 रुपए की नकली करंसी बरामद हुई है। इन युवकों ने इन नकली नोटों से हिमाचल में कहां-कहां लेन देन किया है इसका पता लगाया जा रहा है।