दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मेले के दिन रविवार को खूब रौनक देखने को मिली।
देश-विदेश से करीब 30,000 श्रद्धालुओं ने छुट्टी होने के चलते बाबा के दरबार में शीश नवाया।
तेज धूप भी भक्तों की आस्था को रोक नहीं पाई।
मेले का चौथा रविवार होने के चलते रविवार को शाहतलाई और दियोटसिद्ध में पंजाब सहित कई राज्यों के भक्त बाबा के दरबार पहुंचे। जैसे-जैसे चित्र मेले के समापन का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भक्तों की भीड़ भी निरंतर बढ़ती जा रही है।
मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि मंदिर में रविवार को हजारों भक्तों ने माथा टेका है।
मेले में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।