राजधानी शिमला में आज सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटक महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र शिमला ही रहा और भूकंप की तीव्रता की गहराई 10 किलोमीटर रही। जानकारी के अनुसार यह भूकंप 3.6 मैगनेट रियेक्टर पैमाने पर आंका गया है। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और लोगों में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।