Follow Us:

“हिमाचल प्रदेश के 369 मतदान केन्द्र क्रिटीकल”

desk |

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश में कुल 7992 मतदान केन्द्रों में से 369 मतदान केन्द्रों को क्रिटीकल श्रेणी में रखा गया है। कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 118 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं, जबकि सिरमौर में 58 तथा ऊना में 51 क्रिटीकल श्रेणी के मतदान केन्द्र हैं।

इसके अतिरिक्त, सोलन में 45 तथा चंबा में 20 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है। हमीरपुर में 17, बिलासपुर, मंडी तथा शिमला में क्रमशः 16-16 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं।
किन्नौर में सात, कुल्लू में तीन तथा लाहौल-स्पीति में केवल दो क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं।