Follow Us:

बिलासपुर में एक साथ कोरोना के 39 नए मामले पॉजिटिव, सोलन में एक ही दिन 2 की मौत

पी.चंद, शिमला |

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। तो वहीं, मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे है। वहीं, शनिवार को 46 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर में 39, किन्नौर में 4 और कुल्लू के आनी में 3 औऱ शिमला में 4, कांगड़ा में 1 पॉजिटिव मामले आए हैं। बताया जा रहा है कि सोलन में एक और पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि शनिवार सुबह सोलन से ही एक महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ा है।

बिलासपुर जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें एक घुमारवीं और एक झंडूता से है। बाकि 37 संक्रमित कोठीपुरा एम्स के निर्माण कार्य के लिए पहुंचे मजदूर हैं। कुल्लू जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले आए हैं। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से लौटे सेना के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों जवान क्वारंटीन में थे। इसके अलावा एक 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।

युवक निरमंड के जाओं का रहने वाला है जो 15 अगस्त को बद्दी से आया है। कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डीसी ऊना ने खुद को किया आईसोलेट कर लिया है। किन्नौर जिले के पूह खंड के रेता खान एरिया में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। डीसी का चैंबर शनिवार को बंद रहेगा। डीसी ऊना के कार्यालय में 19 अगस्त को आई महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।