आज सुबह करीब 7 बजे राजधानी शिमला के तहसील कुमारसैन में एक घर पर आसमानी बिजली गिरी । इसमें घर के अंदर रह रहे चार लोग घायल हो गये । बताया जा रहा है कि ये घर काफी पुराना था ।
जानकारी के मुताबिक ये मकान नरठी गांव के विपिन ठाकुर का है । इसमें नेपाली मूल के पांच लोग रहते थे । आज सुबह जब आसमानी बिजली गिरी उसमें चार लोग घायल हुए । घायलो में एक 22 वर्षीय महिला और तीन बच्चे हैं । सभी को पहले कुमारसैन इलाज के लिये लाया गया, वहां से सभी को शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है ।
इसमें घटना में घर को भी नुकसान पहुंचा है । घर में बिजली के तार जल गये हैं । पुलिस ने मौके पर घर का जायजा भी लिया है ।