Follow Us:

कुल्लू: खेल और युवा गतिविधियों के लिए 45 करोड़ का प्रावधान: डा. मारकण्डा

गौरव, कुल्लू |

युवा सेवाएं औऱ खेल विभाग का 3 दिवसीय 35 वां राज्य युवा उत्सव शनिवार को कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आरंभ हो गया। इसमें प्रदेश के 11 जिलों के लगभग 600 युवा कलाकार भाषण कला और गीत- संगीत की कुल 11 विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा ने इस राज्य युवा उत्सव का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर डॉ. मारकण्डा ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर अवसर प्रदान कर रही है। सरकार ने खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों और इनसे संबंधित ढांचागत विकास के लिए युवा सेवाएं औऱ खेल विभाग को लगभग साढ़े 45 करोड़ रुपये का बजट मुहैया करवाया है। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों और युवा कलाकारों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

आयोजन की सराहना करते हुए डा. मारकण्डा ने कहा कि ग्रामीण युवा क्लब सरकार और आम जनता के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। इनके माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर नशे और कई सामाजिक बुराईयों को खत्म किया जा सकता है। इस तरह की गतिविधियों के लिए खेल विभाग के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर प्रतिवर्ष एक युवा क्लब को 35,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

साथ ही जिला स्तर पर एक युवा स्वयंसेवी को 6000 और ब्लॉक स्तर पर 3500 रुपये का मानदेय भी दिया जा रहा है। और युवा सेवाएं व खेल विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण युवाओं को आगे लाने का आहवान भी किया।