सोलन के कसौली गोलीकांड में पुलिस की हुई किरकिरी पर प्रशासन घटना के बाद से सख्त रूख अपनाए हुए है। पहले एसपी और डीएसपी पर गाज गिरने के बाद अब इस घटना के जिम्मेदार अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना शुरू हो गई है।
प्रशासन ने 5 पुलिसकर्मियों का जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है। उन्हें जिला सोलन से आरबीआई बटालियन कॉलर भेज दिया गया है। पांच पुलिसकर्मियों में एक इंस्पेक्टर, दो क्यूआरटी और दो सब इंस्पेक्टर शामिल है।
डिविजनल कमिश्नर की रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई
आपको बता दें कि जब यह घटना घटी तो इसकी जांच डिविजनल कमिश्नर द्वारा की जा रही थी और जिन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना घटी उनकी सूची तैयार करके प्रदेश सरकार को सौंपी गई थी।
जांच रिपोर्ट में घटना के दौरान 14 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे जिनके सामने आरोपी विजय महिला अधिकारी को गोली मारकर फरार होने में कामयाब हुआ था। अब उन्हीं पुलिसकर्मियों के यह तबादले किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते।