प्रदेश पुलिस विभाग 10 से 12 नवंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में 50वीं पुलिस स्पोर्टस और डयूटी मीट का आयोजन करने जा रहा है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत 10 नवंबर को प्रात 11 बजे इस तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ करेंगे और सीएम जयराम ठाकुर 12 नवंबर को शाम 3.30 पर समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथी शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति के सचिव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला डॉ.अतुल फुलझले ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, लॉन टेनिस तथा बैडमिंटन की स्पर्धाएं आयोजित करवाई जाएंगी। जिसमें प्रदेश पुलिस की उत्तरी रेंज, मध्य रेंज, दक्षिण रेंज तथा सैन्ट्रल यूनिट की टीमें भाग लेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की ऋंखला में 10 तथा 11 नवम्बर को सायं 6 बजे राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के त्रिर्गत सभागार में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी।