पांवटा साहिब में सिक्योरिटी गार्ड के अपहरण मामले में पांवटा पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 13 मई की देर रात को पांवटा साहिब के एक निजी होटल से 6 लोगों ने सुरक्षा गार्ड रमेश कुमार का जबरन अपहरण कर उसकी पिटाई कर उसे सुनसान जगह पर फैंक दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 14 मई को 6 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।
3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे आरोपी
पुलिस ने वीरवार देर रात को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पांवटा साहिब अदालत में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए 6 लोगों को 3 दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।