सर्किट हाऊस मनाली में वीरवार को जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मन्त्री गोबिन्द सिंह ठाकुर ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि मनाली विधान सभा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को बेहतर करने के उद्देश्य से मनाली में आईबैक्स होटल के समीप 6 करोड़ रुपए की लागत से सब स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा।
साथ ही वन मन्त्री ने कहा कि सब स्टेशन के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। मनाली के सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए कस्बे के भीतर बिजली की तारों को भूमिगत करने की सम्भावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रीणी में स्थापित विद्युत सब स्टेशन की क्षमता को 10 मैगावॉट से बढ़ाकर 20 मैगावॉट करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये भी बजट का उचित प्रावधान किया गया है।
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वामतट सड़क के सुद्धिृढ़ीकरण के लिये 22 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है और इस मार्ग पर 7 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होनें यह भी बताया कि विकाय कार्यों के लिये धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। वन मन्त्री ने अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हो सके।