हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। शनिवार देर शाम को लिए गए फैसले में 6 IPS और 6 HPPS रैंक के पुलिस अधिाकरियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें जेपी सिंह को पदोन्नति दी गई है। इन्हें कांगड़ा नॉर्थन रेंज का IG नियुक्त किया गया है। इनके अलावा आईपीएस अरविंद शारदा और दलजीत ठाकुर को भी आईजी बनाया गया है।
तबादलों में IPS ओमवती को शिमला का SP नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कांगड़ा के एसपी रमेश छाजटा का तबादला कर डरोह पुलिस सेंटर में SP नियुक्त किया गया है। अब कांगड़ा के नए SP संतोष पटियाल होंगे।
(आगे की खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें….)
HPPS अधिकारियों के तबादले
रमन शर्मा को एडिशन एसपी डरोह कांगड़ा में लगाया गया है
प्रवीर ठाकुर को अडिशनल एसपी शिमला (अगेंस्ट वैकेंसी)
ब्रिजेश सूद डिप्टी एसपी शिमला (क्राइम ब्रांच)
रमेश शर्मा SDPO परवाणू
सुनीत दत्त डिप्टी एसपी, शिमला (अगेंस्ट वैकेंसी)
भिष्म ठाकुर, डीएसपी, सिरमौर (अगेंस्ट वैकेंसी