प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं हर दिन लोग ठीक भी हो रहो हैं। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में आज कोरोना के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। ये सभी डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में भर्ती थे। जांच के लिए भेजे गए सैंपट में आज ये इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन व्यक्तियों को अगले 7 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर भेजा जा रहा है।
कोरोना वायरस से ठीक हुए तीन व्यक्ति झियोल, धर्मशाला दो लोग लंबागांव और एक भवारना से हैं। कांगड़ा में कोरोना के ठीक हुए मामलों की कुल संख्या अब 45 है। आज ठीक हुए मरीजों में मां और बेटी शामिल हैं, जिन्होंने मुंबई से यात्रा की थी। इनके परिवार में कुल 4 लोग हैं, जिनमें से दो कल ही ठीक हो हुए थे। यह परिवार लम्बागांव कांगड़ा का है। मां, उसके बेटे, बहू और उसकी नातिन का परिवार अब ठीक हो गया है और उसे 7 दिनों के लिए घर से होम आइसोलेशन होने की सलाह दी गई है।