Shiv Temple Hamirpur: हमीरपुर जिले के सुजानपुर से थुरल हाईवे पर स्थित कुठेड़ा (उबक) क्षेत्र में शुक्रवार को 60 साल पुराने शिव मंदिर को अतिक्रमण के तहत गिरा दिया गया। यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में की। इसके साथ ही एक व्यक्ति के मकान का छज्जा भी तोड़ा गया, जो अतिक्रमण की सीमा में आ रहा था।
मंदिर को गिराने के लिए जब प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि यह मंदिर उनकी आस्था का प्रतीक है और इसे गिराना अनुचित है। लोगों ने यह भी कहा कि यदि यह मंदिर अतिक्रमण की श्रेणी में है, तो इलाके के सभी अतिक्रमण की जांच की जाए और सभी को हटाया जाए।
मंदिर गिराने का विरोध इतना बढ़ गया कि स्थिति को संभालने के लिए तहसीलदार को मौके पर आना पड़ा। प्रशासन के समझाने के बाद भी ग्रामीण नाराज थे। उनका कहना था कि मंदिर पहले केवल मूर्तियों का स्थान था, जिसे बाद में क्षेत्र के लोगों ने मिलकर मंदिर के रूप में विकसित किया।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई है और यह माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण है, तो शिकायत मिलने पर वहां भी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों ने इस मुद्दे पर व्यापक जांच की मांग की है।