Follow Us:

31 जनवरी 2021 तक पिछले 3 साल के दौरान हिमाचल प्रदेश में एट्रोसिटी के 629 मामले हुए दर्ज़

पी. चंद, शिमला |

पिछले तीन सालों के दौरान हिमाचल प्रदेश में  SC/ST (Prevention atrocities) एक्ट के तहत  629 मामले दर्ज़ हुए। जिसका कन्विक्शन रेट 9 फ़ीसदी है। विधानसभा प्रश्नकाल में सवाल ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने मुख्यमंत्री से पूछा। जिसके लिखित जवाब में ये आंकड़ा सामने आया है।

ये भी पूछा गया था कि क्या रोहड़ू के एक मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ करने से मना किया। लिखित जबाब में आया कि ऐसा नहीं हुआ। प्रश्नकाल में करुणामूल्क की नोकरियों को लेकर भी पूछा गया लेकिन सवाल पर सरकार की तरफ से जबाब आया कि अभी सूचना एकत्रित की जा रही है।