Categories: हिमाचल

संघ भूमि नागपुर में हुआ संपन्न ABVP का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन, 4 प्रस्ताव किए गए पारित

<p>अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 दिसंबर को संघ भूमि नागपुर में संपन्न हुआ। पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित रहे। ABVP के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने बताया कि यह अधिवेशन विद्यार्थी परिषद के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक अधिवेशन रहा। जहां एक तरफ कोरोना महामारी की वजह से प्रत्यक्ष रूप से केवल 200 कार्यकर्ता ही उपस्थित हो सके वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम के रूप में पूरे देश भर से 1,02,072 छात्रों ने अलग-अलग स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा और युवा सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर 4 प्रस्ताव भी पारित किए। जिसमें की राष्ट्रीयता का भाव परिलिक्षित करती राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हो शीघ्र क्रियान्वयन, राष्ट्रीय परिदृश्य, आत्मनिर्भरता से समृद्धि को ओर अग्रसर भारत, विशिष्ट संस्कृति व जीवन पद्धति के द्वारा कोरोना महामारी से विजय पाता भारत यह चार प्रस्ताव इस अधिवेशन में सर्वसम्मति के साथ पारित किए गए।&nbsp;</p>

<p>66वें अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद द्वारा पारित पहले प्रस्ताव के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मांग रखी गई। इस प्रस्ताव के तहत विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न पिछड़े और कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा क्षेत्र में विशेष छूट, भारत केंद्रित पाठ्यक्रम का निर्माण, अनुसंधान के लिए बजट बढ़ाने और शिक्षा क्षेत्र के लिए 6% बजट के आवंटन शिक्षकों के प्रशिक्षण और उनके लिए ध्यान देने की मांग की। राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित &quot; राष्ट्रीय परिदृश्य&quot; शीर्षक के दूसरे प्रस्ताव के तहत विद्यार्थी परिषद ने केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर निर्माण, नागरिकता संशोधन अधिनियम, भारतीय सेना की दुश्मन सेनाओं पर काबू पाने जैसे कई सकारात्मक बदलावों का स्वागत किया है।&nbsp;</p>

<p>तीसरे प्रस्ताव &quot;आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर अग्रसर भारत&quot; के तहत विद्यार्थी परिषद ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और लघु व सूक्ष्म उद्योगों में किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों में संतोष व्यक्त किया। भारत में कुछ समय पूर्व तक जहां सैनिटाइजर, पीपी ई किट एवं वेंटिलेटर का निर्माण नगण्य था, वही आज लाखों की संख्या में भारत के अंदर ही इनका उत्पादन हो रहा है। रक्षा मंत्रालय द्वारा डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना कर 101 हथियारों की सूची तैयार करके जिन्हें विदेश से ना खरीद कर भारत में बनाया जाएगा जिससे युवाओं में तकनीकी क्षेत्र में नए स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आत्मनिर्भर भारत के तहत लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देते हुए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं एवं बाजार में स्वदेशी उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है। जहां कल तक हम खिलौने एवं त्योहारों की सामग्री के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे आज इनका उत्पादन पर्याप्त मात्रा में भारत में ही हो रहा है। विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है की लघु एवं कुटीर उद्योगों का स्थानीयकरण करना चाहिए जिससे शहरी क्षेत्रों पर निर्भरता कम हो व श्रमिकों का पलायन रोका जा सके।</p>

<p>चौथे प्रस्ताव &quot;विशिष्ट संस्कृति व जीवन पद्धति के द्वारा करो ना महामारी से विजय पाता भारत&quot; शीर्षक में भारत के प्राचीन ज्ञान, परंपराओं और जीवन मूल्य, वैश्विक कल्याण की भावना, योग इत्यादि के संबंध में भारत की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है। भारत का विचार &quot;सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः&quot; इस विचार को चरितार्थ करते हुए वैश्विक आपदा के दौरान स्वयं के प्राण की चिंता ना करते हुए सभी सुखी रहे, सभी रोग मुक्त रहें ऐसी सोच के साथ देश के कोरोना योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मी पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी व प्रशासनिक अमले द्वारा राष्ट्र सेवा में कार्य किया गया यह अत्यंत हर्ष का विषय है। इस मुश्किल घड़ी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी आगे आकर समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए जो कार्य किया गया वह भी सराहनीय एवं गौरवान्वित करने योग्य है। कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा गतिविधि, अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर, कोरोना से संबंधित जांच में स्वयंसेवक के रूप में कार्य , वस्त्र वितरण , परिषद की पाठशाला जैसे अनेक माध्यमों से सेवा कार्य किए गए।</p>

<p>इस अधिवेशन में हिमाचल प्रदेश के संबंधित भी कई नवीन घोषणाएं की गई। जिसमें की गौरव अत्री को विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। चंबा जिले के पांगी क्षेत्र से संबंध रखने वाले जीत सिंह को राष्ट्रीय मंत्री, डॉक्टर आलोक पांडे को शोध कार्य प्रमुख तथा डॉ नागेश ठाकुर राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य व डॉ नितिन व्यास, कोमल वैक्टा, आशीष शर्मा, तिलक ठाकुर, अभिषेक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal Non-Board Exam Dates: जानें छठी और सातवीं की पूरी डेटशीट

Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…

3 hours ago

मंगलवार और शनिवार के उपाय: कर्ज से मुक्ति के जानें चमत्कारी समाधान

कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…

4 hours ago

मंगलवार के दिन किस राशि को मिल सकती है सफलता

दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…

4 hours ago

शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी,मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव होंगे

Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…

4 hours ago

गगल एयरपोर्ट विस्तार: हाईकोर्ट ने प्रभावितों को भूमि से न हटाने का आदेश

Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…

16 hours ago

दडूही पंचायत के ग्रामीण बोले, “नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते”

Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के  ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…

19 hours ago