Follow Us:

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 67.97 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग

desk |

कांगड़ा संसदीय सीट के लिये 67.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जिला में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा।

कहां कितने मतदाताओं ने वोट डाला

उन्होंने बताया कि मतदाताओं के विधानसभा वार आंकड़े के मुताबिक नूरपुर में 46341 महिला में से 32755 महिला मतदाताओं ने, 47912 पुरुष मतदाताओं में से 31838 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। इंदौरा में 45582 महिला वोटरों में से 32596 ने तथा 48473 पुरुष वोटरों में से 32633 पुरुष मतदाताआंे ने, फतेहपुर में 43667 महिला वोटरों में से 31208 महिला मतदाताओं ने और 44992 पुरुष वोटरों में से 28554 पुरुष मतादाताओं ने,

जवाली में 51036 महिला वोटरों में 36676 महिला वोटरों ने व 51916 पुरुष मतदाताओं में से 32506 पुरुष मतादाओं ने, ज्वालामुखी में 40350 महिला मतदाताओं में से 30241 महिला मतदाताओं ने, 40444 पुरुष मतादाताओं में से 25757 मतदाताओं ने और एक थर्ड जेंडर ने मतदान किया, जयसिंहपुर में 44096 महिला मतदाताओं में से 32295 महिला मतदाताओं ने व 42379 पुरुष मतादाताओं में से 24414 ने, सुलाह में 53731 महिला वोटरों में से 38642 ने व 52730 पुरुष मतदाताओं में से 32281 मतदाताओे ने,

नगरोटा में 44988 महिला उम्मीदवारों में से 33399 ने व 45876 पुरुष वोटरों में से 30745 ने, कांगड़ा में 42119 महिला वोटरों में से 30526 ने और 42483 पुरुष मतदाताओं में से 28499 ने, शाहपुर में 45948 महिला वोटरों में से 32801 ने व 46610 पुरुष वोटरों में से 29851 ने,

धर्मशाला में 42702 महिला वोटरों में से 30920 ने व 42940 पुरूष वोटरों में से 30179 ने, पालमपुर में 38438 महिला वोटरों में से 28102 ने व 38774 पुरुष वोटरों में से 25078 ने व बैजनाथ में 44534 महिला वोटरों में से 30902 ने और 45164 पुरुष वोटरों में से 26115 मतदाताओ वोट किया।

वहीं जिला चम्बा के चुराह में 40338 महिला मतदाताओं में से 29297 महिला मतदाताओं ने और 41876 पुरुष मतदाताओं में से 28675 पुरुष मतदाताओं ने, चम्बा में 43194 महिला मतदाताओं में से 29135 व 43953 पुरुष मतादाताओं में से 30508, डलहौजी में 38830 महिला मतदाताओं में से 27067 महिला मतदाताओं ने, 39974 पुरुष  मतादाताओं में से 25056 मतदाताओं ने व 2 थर्ड जेंडर मतदाताओं में से एक थर्ड जंेडर मतदाता ने तथा भटियात  में 40795 महिला वोटरों में 27884 ने और 42313 पुरुष वोटरों में से 25352 मतदान किया।