Follow Us:

नगर निगम धर्मशाला के चुनाव में 17 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

मृत्युंजय पुरी |

नगर निगम धर्मशाला के चुनाव में 17 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें 17 भाजपा, 17 कांग्रेस, 10 आम आदमी पार्टी से हैं और 30 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। इनमें से 22 के करीब ऐसे हैं जो सीधे तौर पर भाजपा व कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

सिद्धपुर वार्ड 16 में सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में

नगर निगम के चुनाव में चार, पांच, सात, दस व 16 वार्ड में सिर्फ तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में है। नगर निगम धर्मशाला के सिद्धपुर वार्ड में भी तीन उम्मीदवार ही हैं। सिद्धपुर में भाजपा कांग्रेस व एक आजाद उम्मीदवार मैदान में है। यहां पर आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं दिया है। वहीं वार्ड नंबर चार में भाजपा, कांग्रेस और एक आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार सहित तीन मैदान में हैं। वार्ड पांच खजांची मोहल्ला में भी तीन ही उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा, कांग्रेस और एक आजाद उम्मीदवार है। इसी तरह से वार्ड नंबर दस शामनगर से भी तीन ही प्रत्याशी हैं। यहां पर भाजपा, कांग्रेस और एक आजाद प्रत्‍याशी शामिल है।

धर्मशाला में सबसे अधिक उम्मीदवार वार्ड नंबर 13 दाड़ी से चुनावी मैदान में हैं। यहां पर भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी सहित आठ उम्मीदवार चुनावी रण में कूदे हैं। वार्ड नंबर तीन मैक्लोडगंज व वार्ड नंबर नौ सकोह ऐसे वार्ड हैं, जहां पर सात-सात उम्मीदवार हैं। मैक्लोडगंज में आजाद उम्मीदवारों सहित भाजपा-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वार्ड नंबर नौ सकोह से आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतार सकी। वार्ड नंबर 16 कंड ऐसा है, जहां पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं। कंड से भी आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं दे सकी है।

आम आदमी पार्टी ने इन वार्डों से नहीं उतारे प्रत्याशी

धर्मशाला नगर निगम में 17 वार्ड हैं, इनमें से 10 में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के वार्ड नंबर पांच, वार्ड सात, वार्ड नौ, वार्ड 12 व वार्ड 16 को छोड़कर शेष वार्डों में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

वार्ड एक से पांच, दो से पांच, तीन से सात, वार्ड नंबर चार से तीन, वार्ड पांच से तीन, वार्ड छह से पांच, वार्ड सात से तीन, वार्ड आठ से चार, वार्ड नौ से सात, वार्ड दस से 3, वार्ड 11 से चार, वार्ड 12 से पांच, वार्ड 13 से आठ, वार्ड 14 से छह, वार्ड 15 से पांच, वार्ड 16 से तीन, वार्ड 17 से चार उम्मीदवार मैदान में हैं।