<p>हिमाचल पुलिस विभाग ने 1063 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों को भरने के लिए विभाग ने 30 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए 30 अप्रैल 2019 तक कुल 82450 आवेदन जमा किए गए हैं। हालांकि विभाग की वेवसाइट सही से न चल पाने के कारण बहुत ये युवा आवेदन नहीं कर पाए हैं।</p>
<p>पुलिस विभाग में भरे जाने वाले 1063 पदों में से पुरुषों के लिए कांस्टेबल के 720 पद, महिलाओं के 213 और चालक कांस्टेबलों के लिए 130 पद भरे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा 234 पद कांगड़ा जिले और सबसे कम पांच पद लाहौल स्पीति से भरे जाएंगे।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>ये है योग्ताएं-</strong></span></p>
<p>अधिसूचना के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम उम्र तय करने के लिए एक जनवरी 2019 कट ऑफ डेट है। खास बात है कि 12वीं की परीक्षा देने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू के समय उन्हें परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। पुरुषों के लिए 1500 मीटर रेस 6।30 मिनट में और महिला आवेदकों को 800 मीटर दौड़ 4।5 मिनट में पूरी करनी होगी। पुरुषों के लिए हाई जंप न्यूनतम 1।25 मीटर और महिलाओं के लिए 1 मीटर रखा गया है। इसी तरह पुरुषों के लिए 4 मीटर और महिलाओं के लिए 3 मीटर का ब्रॉड जंप होगा।</p>
<p>एक घंटे में 80 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवालों वाली लिखित परीक्षा होगी। हिमाचल पुलिस की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित जानकारी अपलोड कर दी गई है। सामान्य वर्ग के लिए 18 से 23, एससी-एसटी और गोरखा के लिए 18 से 25, जबकि होमगार्ड के लिए 20 से 28 आयु सीमा है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इंटरव्यू व्यवस्था खत्म कर दी है, लेकिन हिमाचल पुलिस की भर्ती में ऐसा नहीं हो पाया है। पुलिस एक्ट के अंतर्गत बने नियमों के तहत भर्ती होगी और उसमें इंटरव्यू का प्रावधान है।</p>
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…