Follow Us:

सोलन जिला में 84 प्रतिशत लोगों को दी गयी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

पी. चंद |

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही की एकमुश्त पेंशन प्रदान करने के राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार सोलन जिला में 84 प्रतिशत पेंशनधारकों को डाक विभाग के माध्यम से घर-द्वार पर पेंशन उपलब्ध करवाई जा चुकी है। सोलन जिला में वर्तमान में कुल 33,940 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारक हैं, जिनमें से अभी तक लगभग 84 प्रतिशत व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्ष पैंशन प्रदान की जा चुकी है।  जिला के कुल सामाजिक पेंशनधारकों में 22,714 वृद्धावस्था, 7424 विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, 3759 दिव्यांग पेंशनधारक है ।

 जिला में 43 कुष्ठ रोगियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। सोलन जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धावस्था पेंशनधारकों में 70 से 79 वर्ष आयुवर्ग में 13,010 तथा 80 वर्ष से अधिक के 1584 पेंशनधारक है। 60 से 69 वर्ष आयुवर्गमें 8120 पेंशनधारक है। प्रदेश सरकार के निर्णय स्वरूप सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को अपै्रल, मई तथा जून माह की पेंशन एक साथ उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए जिला को प्रदेश सरकार की और से 12 करोड़, 43 लाख, 74 हजार, 500 रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। अभी तक पैंशन के रूप में लगभग 11 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का वितरण किया जा चुका है।