Himachal Budget Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है, जिसका शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से होगा। यह सत्र 10 से 28 मार्च तक चलेगा और इसमें कुल 16 बैठकें निर्धारित की गई हैं।
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और भाजपा मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी मौजूद रहे।
विपक्ष ने सत्र बढ़ाने की मांग की
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने बताया कि इस बार बजट सत्र की अवधि 20 दिन से घटाकर 16 दिन कर दी गई है, जो चर्चा के लिए नाकाफी है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए केवल तीन दिन दिए गए हैं, जबकि इस विषय पर सभी सदस्यों को बोलने का अवसर मिलना चाहिए।
उन्होंने यह भी मांग की कि 17 मार्च को बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाए, क्योंकि पहले से यही परंपरा रही है। इस बार पहली बार यह बजट दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है।
सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सत्र को बढ़ाने और बजट पेश करने के समय में बदलाव की मांग सदन में विचाराधीन है। इस बार 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा, जबकि 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया जाएगा।
बजट सत्र में 963 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें 737 तारांकित और 226 अतारांकित प्रश्न होंगे। इसके अलावा, नियम 62 के तहत 9, नियम 101 के तहत 5 और नियम 130 के तहत 10 सूचनाएं चर्चा के लिए प्राप्त हुई हैं।
सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, जिसके लिए 1,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस की कड़ी निगरानी में विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की योजना बनाई गई है।