हिमाचल

हिमाचल के इस जिले में दिखती है बनारस वाली झलक

हिमाचल की की ऐसी अविश्वसनीय जहग जहां जाकर आपको एक अलग ही अनुभव और दुनिया देखने को मिलेगी. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। खूबसूरत पहाड़ियों और झीलों के बीच बसी यह जगह देशभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

प्रदेश का यह प्यारा सा शहर प्राचीन मंदिरों, हरे देवदार और ऊँचे देवदार के पेड़ों से भरा है। इसकी अनछुई जगहों में सबसे अधिक शांत झीलें और कस्बे है और उन कस्बों मे इतनी हरियाली है की आपने शायद ही कभी कहीं देखी हो।

व्यास नदी के किनारे बसा मंडी हिमाचल प्रदेश का एक एतिहासिक और खूबसूरत शहर है। समुद्र तल से 760 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह शहर हिमाचल के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में एक है। एक पर्यटन स्थल के रूप में मंडी को ‘वाराणसी ऑफ हिल्स’ या ‘छोटी काशी’ या ‘हिमाचल की काशी’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि अकेले इस छोटे से शहर में 81 हिंदू मंदिर हैं. इसके अलावा ब्यास नदी के किनारे बसे पुराने मोहल्ले इसे बिल्कुल बनारस वाली झलक देते हैं.

प्रदेश के इस शहर का इतिहास करीब 13 सौ साल पुराना है. इस शहर को इतिहास में मांडव नगर के नाम से जाना जाता था, वहीं तिब्बती लोग इसे जहोर कह कर बुलाते थे. इस शहर को हिमाचल का धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र भी बताया जाता है. कहा जाता है कि इस शहर से बहने वाली ब्यास नदी के किनारे कोल्सरा नाम के एक खास पत्थर पर बैठ कर महान संत मांडव ने तप किया था. उन्हीं के नाम पर इस शहर का नाम मांडव नगर पड़ा था. हालांकि, बाद में लोगों ने इस शहर के नाम को आम बोलचाल की भाषा में मांडव से मंडी कर दिया.

आपको यह भी बता दूं कि मंडी जिला दो रियासतों से मिल कर बना है. ये दो रियासतें थीं सुकेत रियासत और मंडी रियासत. सुकेत रियासत की स्थापना जहां 765 ईस्वी में वीरसेन ने की थी. वहीं मंडी रियासत की स्थापना भी सुकेत राजवंश के ही राजा बाहुसेन ने 1000 ईस्वी में की थी. बाद में इन्हीं दोनों रियासतों के हिस्सों को मिला कर मंडी शहर बना.

आप चाहे अपने दोस्तों, परिवार, किसी के भी साथ हों, मंडी घूमने के लिए निकलना हमेशा एक शानदार प्लान है. ऊबड़-खाबड़ इलाके, हरे भरे दृश्य, अविश्वसनीय मंदिर और धार्मिक स्थल.
रिवालसर झील, कामरु नाग झील, भीमा काली मंदिर, भूतनाथ मंदिर , पराशर झील, देहनासार झील, कामाख्या देवी मंदिर , पंडोह डैम, सुंदर नगर, बरोट बांध, जनित्री धार वन, जंजेहली, तत्तापानी यह बस स्थान घूमने के लिए काफी अच्छे है.

इस जिला में मंडयाली भाषा हिमाचल की मुख्य भाषाओं में से एक है। यह प्रदेश के मंडी जिले और मंडी घाटी में बोली जाती है। इसी के साथ अगर आप खाने के शौकीन है तो मंडी मे आपको लगभग हर तरह के व्यंजन मिल जाएंगे जैसे सिड्डू, थुपका, मोमोस व बबरू, कद्दू का खट्टा, पटंडे और यहा की धाम, सिधु व ट्राउट भी खाने को मिलते है.

Kritika

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

9 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

9 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

10 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

10 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

11 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

11 hours ago