पुराना कांगड़ा का एक व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग का शिकार हो गया है। शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर व्यक्ति से 10 लाख 61 हजार की ठगी की है। साइबर ठगों ने ट्रेडिंग सीखाने के लिए इंस्टीटयूशनल अकाउंट खोलकर यह चपत लगाई है.
ठगी का एहसास होने पर व्यक्ति ने साइबर थाना Dharamshalaमें इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार कांगड़ा निवासी व्यक्ति जो कि पहले भी ट्रेडिंग कर रहा था।
जब उसने सोशल मीडिया में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के लिए लिंक खोले तो वह शातिरों के जाल में फंस गया।
ज्यादा मुनाफे के चक्कर में व्यक्ति दिसंबर से शातिरों के बनाए गए फर्जी एकाउंट में पैसे जमा करवा रहा था। दिसंबर से लेकर अब तक करीब पांच ट्रांजेक्शन के जरिए व्यक्ति ने 10 लाख 61 हजार रुपये जमा करवा दिए। पैसे जमा करवाने के बावजूद कोई मुनाफा न होने पर व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है।
साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।