Follow Us:

नगरोटा बगवां में सड़क किनारे लगा कूड़े का ढेर, बना आवारा पशुओं का अड्डा

नगरोटा बगवां में हालात ये हैं कि लोग सड़क किनारे कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं और इस कूड़ा करकट से आवारा पशुओं का भी यहां जमावड़ा लग जाता है। ये तस्वीर वार्ड नंबर 7 की बताई जा रही है जहां पहले डस्टबिन स्थापित था। 

डेस्क |

डेस्क। कांगड़ा जिला के तहत आते नगरोटा बगवां की नगर परिषद के वार्डों में इन दिनों गंदगी का आलम है। हालात ये हैं कि सड़क किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है और इस कूड़ा करकट से आवारा पशुओं का भी यहां जमावड़ा लग जाता है। ये तस्वीर वार्ड नंबर 7 की बताई जा रही है जहां पहले डस्टबिन स्थापित था।

नगर परिषद ने बेशक घरों से कूड़ा करकट उठवाने की पहल को अंजाम दिया हो, लेकिन बावजूद इसके कहीं न कहीं कमी रहने से यहां सड़क किनारे पर कूड़ा इक्टठा किया जाता है। लोगों की मानें तो उनका कहना है कि सभी जगहों का कूड़ा यहां फेंक दिया जाता है और उसके बाद इसे कुछ वक़्त बाद इसे उठाया जाता है। ऐसे में गंदगी तो फैलती ही है और आवारा पशु भी यहीं रहते हैं।

इसी बीच हैरानी की बात तो ये हैं कि इसी वार्ड से नगरोटा बगवां के बाजार की शुरुआत होती है और एक तरह से ये गंदगी ही नगरोटा बाजार में लोगों का स्वागत कर रही है। वहीं, एक बड़ी समस्या आवारा पशुओं की भी है जो नगरोटा बगवां में अक्सर दिन रात घूमते रहते हैं। गंदगी के बारे में समाचार फर्स्ट ने नगर परिषद नगरोटा बगवां से फोन पर बात भी करनी चाही, लेकिन किसी ने फोन नहीं लिया।