Follow Us:

शिमला के एक सरकारी स्कूल में घुसा बारहसिंगा, मची अफरा-तफरी

पी. चंद, शिमला |

सरकारी स्कूल बालूगंज में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब स्कूल में एक बारहसिंगा घुस आया। मामला बालूगंज के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का है जंहा पर आज सुबह एक बारहसिंगा घूस आया। अध्यापकों और बच्चों ने उसे शौचालय में बंद कर दिया है और वन विभाग को सूचित कर दिया। स्कूल में बारहसिंगा घुसने से अफरातफरी मची हुई है ।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बारहसिंगा जातीय को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। टूटीकंडी चिड़िया घर में कार्यरत जानवरों की डॉ. पूजा कंवर सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई हैं और बारहसिंगा का स्वास्थ्य जांचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारहसिंगा भटक कर जंगल से शहर की तरफ आ गया है। बारहसिंगे का स्वास्थ्य जांच कर इसके बाद इसे टूटी कंडी चिड़ियाघर ले जाया जाएगा और उसके बाद पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।