मिसाल: बेटी की शादी में मिले शगुन को रेडक्रास में दिया दान

|

Wedding Gift Donation: हमीरपुर जिले के उखली क्षेत्र की सीमा शर्मा ने बेटी की शादी में मिले शगुन को समाज सेवा के लिए दान कर एक मिसाल पेश की है। उनकी इस पहल से न केवल उनका परिवार बल्कि वे सैकड़ों लोग भी पुण्य के भागीदार बने हैं जिन्होंने शादी में शगुन दिया था। यह पूरी राशि हमीरपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के खाते में जमा की गई है, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी।

सीमा शर्मा का कहना है कि शगुन में मिली राशि को वापस देने की परंपरा के बजाय समाजहित में लगाना अधिक उचित लगा। इसी सोच के साथ उन्होंने 101000 रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी को दान कर दिए। यह राशि शादी में शामिल हुए मेहमानों द्वारा दी गई थी, जिससे अब गरीबों और जरूरतमंदों की मदद होगी।

कुछ समय पहले सीमा शर्मा ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात की थी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी में योगदान देने के लिए प्रेरित किया था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया, जिससे जिले में समाज सेवा की एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई है।

सीमा शर्मा ने कहा कि उन्हें समाज सेवा में संतोष मिलता है, और रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंदों की मदद के लिए एक प्रभावी मंच है। उन्होंने इस तरह के कार्य आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है।

ओपी शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य का सारा श्रेय सीमा शर्मा को जाता है, जिन्होंने समाज सेवा की नई मिसाल कायम की है।