केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
राममयी हिमाचल 🚩
500 वर्षों की साधना-प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य-दिव्य राम मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से रामभक्तों का ताँता लगा है। राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह है, हर कोई अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के बाल रूप को नैनों में बसाने के लिए आतुर… pic.twitter.com/pLeEJtjdu0
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 5, 2024
वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 वर्षों की साधना-प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य-दिव्य राम मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से रामभक्तों का ताँता लगा है। राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह है, हर कोई अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के बाल रूप को नैनों में बसाने के लिए आतुर है।
देवभूमि हिमाचल से रामभक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकें इसके लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र के अंब-अन्दौरा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों रामभक्तों से भरी आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम की ओर गतिमान करने का सौभाग्य मिला।
देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, और इस शुभ दिन पर हिमाचल प्रदेश को इतनी बड़ी सुविधा देने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी का हृदय तल से आभारी हूँ।