Hamirpur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रदेश अधिवेशन 7 से 9 नवंबर 2024 को हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा। परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि इस अधिवेशन में प्रदेश भर से एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। परिषद ने इस अधिवेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिसमें संगठन की आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। आकाश नेगी के साथ राज्य संयुक्त सचिव रितिक पालसरा, हमीरपुर विभाग संयोजिका नेहा और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
आकाश नेगी ने कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण से काम कर रही है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के फैसले को निदंनीय बताया और कहा कि इससे छात्र वर्ग प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए, तो विद्यार्थी परिषद इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करेगी।
इसके अलावा, परिषद ने प्रदेश के हर जिले में नशे के खिलाफ एक टोली बनाई है। इन टोलियों को महिला मंडल, पंचायत और युवक मंडल के लोग चला रहे हैं, जिससे यह पहल प्रभावी रूप से आगे बढ़ रही है।